Jaunpur News : ​प्रमुख प्रतिनिधि ने जनसंवाद में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सुजानगंज, जौनपुर। उषा श्रीप्रकाश शुक्ला ब्लॉक प्रमुख सुजानगंज की पहल पर ग्राम पंचायत थलोई, पराहित, दारूनपुर ग्राम पंचायतों में जनसंवाद सभा का आयोजन किया गया जहां पर एडियो पंचायत, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान सहित सभी सम्बंधित विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थिति रहे। जन संवाद सभा में प्रमुख प्रतिनिधि ने लोगों की जन समस्याओ को सुना तथा संबंधित विभाग के‌ कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए जल्द से जल्द से निस्तारण हेतु निर्देशित किया तथा गांव में कराएं गए विकास कार्यों को परखा जनसंवाद सभा में ग्रामीणों से शौचालय, वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि आवास, नाली, खंड़जा, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड की जानकारी प्राप्त करते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया। अंत में संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी गरीब असहाय वंचित न रहने पाए अगर किसी ग्रामीण के पास इस प्रकार की कोई समस्या है उसका आप सब समय रहते ही निदान करें, अन्यत्र की अवस्था में आप सबके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी जहां पर ग्रामीण एवं संबंधित विभाग के सचिव एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم