जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सैदपुर गडऊर गांव में रविवार सुबह जंगली सूअर के हमले से दहशत का माहौल बन गया। जंगली सूअर के हमले से एक 40 वर्षीय महिला घायल हो गई। परिजनों ने इलाज के लिए निजी चिकित्सालय पहुंचाकर महिला की जान बचाई। बताते हैं कि सैदपुरगडऊर गांव का निवासी राजनाथ की 40 वर्षीय पत्नी उर्मिला रविवार सुबह करीब 5 बजे घर के समीप खेत में लगी प्याज को देखने पहुंची थी। इसी दौरान उसे झाड़ियां से किसी जानवर के आने की आहट हुई तो उर्मिला चारों तरफ नजर दौड़ाई तो देखा कि एक जंगली सूअर उसकी तरफ तेजी से बढ़ रहा था। इस दौरान जैसे ही वह अपने आप को बचाने के लिए दौड़ी तो जंगली सूअर ने पीछा कर लिया और महिला को दौड़ाकर हमला कर दिया जिससे महिला घायल हो गई। उधर महिला के चीखने की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने शोरगुल मचाते हुए महिला के करीब पहुंचे तो जंगली सूअर खेत के बगल स्थित अमर बहादुर के मकान की छत पर चढ़ गया जंगली सूअर को छत पर आते देख अमर बहादुर के घर में दहशत का माहौल बन गया। परिजनों ने शोरगुल मचाना शुरू किया तो आसपास के लोगों ने किसी तरह से जंगली सूअर को खदेड़ कर भगा दिया। उधर 40 वर्षीय उर्मिला की हालत बिगड़ते देख आनन-फानन में परिजनों ने निजी चिकित्सक के पास ले जाकर उर्मिला का इलाज कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उर्मिला की स्थिति स्थिर बताई है।
Jaunpur News : जंगली सूअर के हमले से 40 वर्षीय महिला घायल
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment