Jaunpur News : ​3 दिन बीत जाने के बावजूद भी दर्ज नहीं हुई एफआईआर

जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के नगौली सुजानगंज स्थिति प्रणवम् स्कूल में बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने दरवाजा पीटने तथा दीवार पर चढ़ने का सीसीटीवी फुटेज में कैद लोगों के कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं मुंगराबादशाहपुर विधानसभा पूर्व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी तथा विद्यालय के प्रबंधक द्वारा थाना सुजानगंज पर लिखित तहरीर देते हुए उक्त बातों की जानकारी दी।
थानाध्यक्ष सुजानगंज से मांग की कि इस प्रकार के कृत्य करने वाले के ऊपर सख्त कार्रवाई करे जिससे दुबारा ऐसा कोई भी परिवार के खिलाफ गलत कार्य न हो सके। बताते चलें कि विद्यालय के प्रबंधक परिवार सहित विद्यालय कैंपस में ही रहते हैं। वित्तविहीन प्रबंधक संघ सुजानगंज के अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में मुरारी सिंह, श्याम शंकर उपाध्याय, मोहित शुक्ला, एमपी पटेल, सुशील मिश्रा आदि ने थानाध्यक्ष सुजानगंज से मिलकर पूछा तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुआ ऐसा क्यों? कांग्रेस जिलाध्यक्ष का एफआईआर दर्ज नहीं हो पा रहा है तो आम जनता का सुरक्षा का क्या होगा?

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم