वाराणसी। सिगरा थाना स्थित इंग्लिशिया लाइन चौराहे के समीप बेकाबू कार ने पांच लोगों को टक्कर मार दी।इससे अफरातफरी मच गई। घायलों को कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। इंग्लिशिया लाइन चौराहे के समीप कार सवार ने पांच लोगों को टक्कर मार दिया। जिससे सड़क पर अफरातफरी जैसी स्थिति बन गई। घटना को अंजाम देकर कार चालक भागने की फिराक में था कि लोगों ने घेरकर उसे पकड़ लिया।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। कार चालक लहुराबीर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
إرسال تعليق