Jaunpur : ​मोबाइल नंबर अपडेट कराएं व्यावसायिक वाहनों के स्वामी

जौनपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने जनपद के समस्त व्यावसायिक वाहनों (यथा-ट्रक, बस, टैक्सी, आटो) के स्वामियों को निर्देशित किया है कि परिवहन विभाग द्वारा वाहनों से सम्बन्धित समस्त जानकारी, सूचना (टैक्स, फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण इत्यादि) वाहन स्वामी के मोबाइल नम्बर पर प्रेषित किया जाता है तथा वाहन से सम्बन्धित किसी भी कार्य के लिये आवेदन करने पर आवेदक के जानकारी एवं स्वीकार्यता के लि वाहन स्वामी के मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाता है। व्यावसायिक वाहनों के स्वामी अपने नाम से पंजीकृत वाहनों पर एक सप्ताह के अन्दर अपना मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अपडेट करा लें, ताकि समस्त सूचनाएं ससमय कार्यालय द्वारा संप्रेषित की जा सकें। अन्यथा की स्थिति में परिवहन विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली समस्त सेवायें एवं सूचना की जानकारी आपको प्राप्त नहीं हो पायेगी। साथ ही आपके वाहन से सम्बन्धित किसी भी कार्य का सम्पादन भी नहीं हो पायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी, परिवहन कार्यालय इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم