सिकरारा, जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर के सहायक अध्यापक रविंद्र यादव का गुरुवार की सुबह निधन हो गया। सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजन उन्हें जौनपुर शहर के एक निजी अस्पताल ले गये लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही शिक्षकों, शुभचिंतकों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग सिकरारा क्षेत्र के रीठी गांव स्थित उनके आवास पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिये। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये और उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Jaunpur News : सहायक अध्यापक रविन्द्र यादव जी नहीं रहे
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق