Jaunpur News : ​भागवत कथा में श्रीकृष्ण के जन्म लीला की हुई प्रस्तुति

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पक्का पोखरा गुरुधाम स्थित ठाकुर जी रामजानकी मंदिर पर बीते मंगलवार से चल रहे विष्णु महायज्ञ एवं भागवत कथा आयोजन में कथा व्यास गोपीनाथ शास्त्री द्वारा मुख्य रूप से कंस का बढ़ता अत्याचार व श्रीकृष्ण जन्म की लीला का वर्णन किया गया। कथा के दौरान श्रोतागण भक्ति भाव से ओत-प्रोत हो गाते-झूमते दिखे। इस दौरान मंदिर प्रांगण में भारी संख्या में भक्तजन पहुंचते रहे। भक्तों ने पूजा अर्चन कर महायज्ञ में सम्मिलित हो आहुतियां दीं और यज्ञ स्थल की सभी श्रद्धालुओं और बच्चों ने परिक्रमाएं लगाईं जहां नमन यादव, उमंग जायसवाल, सुशांत केसरवानी, आयुष कसेरा मौजूद रहे। वहीं देर शाम भागवत कथा प्रवचन में कथा व्यास शास्त्री जी ने मुख्य रूप से श्रीकृष्ण के जन्म की लीला का वर्णन किया। श्रीकृष्ण जन्म की अनुभूति करते ही श्रोतागण खुशी से झूम उठे। नंद भयो आनंद भयो जय कन्हैया लाल की तथा चंदा मामा आरी आवा, आरी आवा पारी आवा, जमुना किनारे आवा हो आदि मनमोहक सोहर गाते हुए श्रोतागण नाचते-झूमते दिखे। गगनचुम्बी जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। कथा व्यास व सहयोगियों द्वारा भारी मात्रा में भक्तों में खिलौने, टॉफियां, मक़दर के लड्डुओं सहित अन्य मिठाइयां वितरित की गईं। अंत में आरती और प्रसाद वितरण के साथ पांचवें दिन का आयोजन का समापन हुआ।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post