Jaunpur News : ज्ञाना इण्टरनेशनल प्ले स्कूल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में स्थित ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल में अंक पत्र एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ जहां मुख्य अतिथि डा रुचि मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्कूल की प्रशंसा किया कहा कि स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। एक्स्ट्रा एक्टिविटीज और खेलकूद के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया व सिखाया जाता है। इसके पहले प्रधानाचार्य डा अनामिका मिश्रा ने अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अपनी कक्षाओं में अव्वल आने वाले बच्चों को शील्ड, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही स्कूल में पूर्व में आयोजित विभिन्न कार्यकमों के विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट एवं सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। ज्ञाना सीनियर की छात्रा वेदा नाग को उनके समग्र बेहतर प्रदर्शन के लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक डा राजकुमार मिश्र एवं डा सुधाकर मिश्र ने अपने वक्तव्य में बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अन्त में निदेशक दिवाकर मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सिमरन अग्रहरि ने किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ ज्योति, रागिनी, मुस्कान, मंजू, अजय, रतन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post