मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जरौना जंघई मार्ग पर स्थित कसेरवा गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से किसान का करीब दो बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख में बदल गई। ग्रामीणों ने जान जोखिम में डाल कर कड़ी मशक्कत से किसी तरफ आग को फैलने से रोक लिया। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास उक्त गांव निवासी धर्मराज सिंह के खेत में आग लग गई। आग की भयंकर लपटों को देख खेत के चारों तरफ किसानों में हड़कंप मच गया। किसान बदहवाश हो दमकल विभाग को सूचित कर जलती फसल को बुझाने के लिए चीखते चिल्लाते हुए आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए और ग्रामीणों को उत्साहित कर आग बुझाने में जुट गए लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक करीब दो बीघा से अधिक गेहूं की खड़ी फसल खेत में देखते ही देखते धू धूकर जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के अनुसार जंघई विद्युत उपकेन्द्र से 11 हजार बोल्ट की लाइन कसेरवा ट्यूबेल के बगल से गुजरी है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली जो खेत मे गिर गई जिससे खड़ी गेहूं की फसल जलने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया था। सूचना के घंटों बाद भी दमकल विभाग और कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। ग्राम प्रधान आजाद सरोज व ग्रामीण सुनील शुक्ल ने बताया कि करीब दो बीघा से अधिक खेत मे खड़ी फसल जलकर राख हो गई।
Jaunpur News : ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने मचाई तबाही
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق