Jaunpur News : ​स्कूलों में अंक पत्र एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में स्थित आदर्श शांति शिक्षण संस्थान (भादी) अंबेडकरनगर और आदर्श किड्स प्ले स्कूल  ठकठौलिया में अंक पत्र एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ जहां मुख्य अतिथि एस.के. वर्मा एडवोकेट हाई कोर्ट ने दोनों विद्यालयों की प्रशंसा करते हुये बच्चों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही कहा कि इन विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। यह संस्थान विगत 25 वर्षों से समाज में बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में अपनी कक्षाओं में अव्वल आने वाले बच्चों को शील्ड, मेडल, अंक पत्र देकर सम्मानित किया गया। चंचल को स्टूडेंट ऑफ द ईयर एवं कक्षा में अधिकतम उपस्थिति के लिए कक्षा 6 के छात्र अयान को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता ने उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्रों को दिया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक बृजेश मिश्रा, आलोक शर्मा, लोकेश कुमार, अनाया, संध्या, ममता श्रीवास्तव, उषा, रेखा, रामजतन, अनुराधा सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم