Jaunpur News : श्री सर्वेश्वरी समूह ने लगाया मोतियाबिन्द एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र परीक्षण शिविर

खुटहन, जौनपुर। अघोर पीठ बाबा कीनाराम आश्रम विशेश्वरपुर जौनपुर (श्री सर्वेश्वरी समूह) द्वारा मोतियाबिंद एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र परीक्षण शिविर गौसपुर में दीपक पाली क्लीनिक डा. दीपक शर्मा के यहां हुआ जहां 125 मरीज का रजिस्ट्रेशन हुआ जिनमें से 48 मरीज मोतियाबिन्द के आपरेशन हेतु चयनित किये गये जिनका आपरेशन 25 एवं 27 मार्च को राजकीय लीलावती नेत्र हास्पिटल जौनपुर में डा. धनीशंकर सिंह नेत्र सर्जन द्वारा सुनिश्चित हुआ है। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री पैथोलॉजी के संचालक डॉ रविशंकर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद प्रजापति नेता आदमी आप पार्टी रहे। चिकित्सा टीम में डा. राकेश मिश्रा, डा. जय प्रकाश, डा. सन्त लाल जी एवं डा. दीपक शर्मा जी के सहयोग से नेत्र शिविर का संचालन किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम अवधूत भगवान रामजी पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम रामजी बाबा कीनाराम जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुये आरती पूजन हुआ। तत्पश्चात शिविर का उद्घाटन डा. रविशंकर ने फीता काटकर किया जिसके बाद मरीजों को आई ड्रॉप देते हुये खून की जांच करके विदा किया गया। इस अवसर पर दिवाकर मिश्रा, अवधेश तिवारी, राय साहब सिंह, दीपक जायसवाल, डॉ दीपक शर्मा सति तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم