Jaunpur News : वाराणसी मण्डल रहा ओवर आल चैम्पियन

जौनपुर। लखनऊ तथा कानपुर में आयोजित 35वीं राज्यस्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में वाराणसी मण्डल ओवर आल चैंपियन रहा। तत्क्रम में जिला व्यायाम शिक्षक वाराणसी राजेश सिंह (मंडलीय व्यायाम शिक्षक) एवं जिला व्यायाम शिक्षक जौनपुर रवि चन्द्र यादव तथा प्रियंका सिंह जिला व्यायाम शिक्षिका राकेश यादव ब्लॉक व्यायाम शिक्षक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के हाल में विजेता ट्रॉफी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल को सौंपी। इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. पटेल ने सभी व्यायाम शिक्षकों को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि जौनपुर के खिलाड़ियों ने वाराणसी मण्डल को चैंपियन बनाने में बहुत ही सराहनीय योगदान दिया था जिसमें लगभग 75 अंकों का योगदान दिया। इस अवसर पर अश्वनी सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी, विजय शर्मा वरिष्ठ सहायक, विंध्यवासिनी उपाध्याय वरिष्ठ सहायक, दुर्गेश पटेल डीसी, विशाल उपाध्याय डीसी, राजू सिंह एआरपी, महेन्द्र यादव एआरपी, कमलेश यादव एसआरजी, अजय मौर्य, एसआरजी अमित यादव, हरिश्चंद्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم