Jaunpur News : ​भाजपा नेता ने विकलांगों को दिलाया उपकरण

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के गौरा गांव निवासी भाजपा नेता राजकृष्ण शर्मा ने अपने प्रयास से क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बेसहारा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर और सुनने के लिए कान की मशीन दिलाया। देखा गया कि भाजपा नेता ने क्षेत्र के शिवपुर निवासी मुकेश यादव, दीपक पटेल साहोपट्टी, राजकुमार गुप्ता साहोपट्टी, चंद्रिका प्रसाद गौतम सरांवा बडेरी, विरेन्द्र चौहान गौरा को ट्राईसाइकिल तथा राहुल मिश्रा सरांवा बड़ेरी को व्हील चेयर उपलब्ध कराया। वहीं शिवम् राय गौरा बेलवा को सुनने के लिए कान का उपकरण उपलब्ध कराया। इस तरह से दिव्यांगों और बेसहारा लोगों की मदद करना बहुत ही नेक औरुपूण्य का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर सुधीर पटेल, राजेन्द्र कृष्ण शर्मा, राजेश पटेल, कमलाशंकर यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم