Jaunpur News : ​मड़ियाहूं में अदा की गई ईद उल फितर की नमाज

मड़ियाहूं, जौनपुर। मड़ियाहूं कस्बे में ईद उल फितर की नमाज बड़े हर्षोल्लास के साथ अदा की गई। मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में नमाज में शामिल रहें। ईद उल फितर की नमाज मडियाहूं ईमाम मौलाना जमीरउद्दीन ने शाही ईदगाह में 8 बजे अदा कराई। वहीं दूसरी नमाज शाही जामा मस्जिद में 8:30 बजे मौलाना फहीम साहब ने अदा करायी। मौलाना जमीरउद्दीन ने मुल्क की अमन, शांति, खुशहाली तरक्की के लिए अल्लाह ताला से दुआ की। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह अपने हमराहियों के साथ पूरे नगर में चक्रमण करते हुए नजर आये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी भू राजस्व अजय कुमार अम्बिष्ट, उप जिला अधिकारी कुणाल गौरव, तहसीलदार नितिन कुमार सिंह, नायब तहसीलदार संदीप सिंह, कस्बा लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव, पंकज पाठक, व्यापार मंडल अध्यक्ष राशिद अली हाशमी, मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्रीमती श्रद्धा यादव, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़, बड़े बाबू अमरनाथ विश्वकर्मा, ईदगाह कमेटी के पदाधिकारीगण, ईदगाह कमेटी के सरपरस्त हाजी ईशा फारुकी, अध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी, जलालुद्दीन अंसारी, अफ्फान हाशमी, सिकंदर अंसारी, गुड्डू टीवीएस, डॉ. आलम, जर्रार अंसारी, डॉ. वकार अहमद, नफीस उर्फ काजू राईन, बब्लू अंसारी, शादाब अंसारी, रेहान खान, शेखू अंसारी, मुन्ना हाशमी, शहजादे सभासद, मोहम्मद ताबिश, जहांगीर अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post