Jaunpur News : पंखे से लटका मिला डीफार्मा की छात्रा का शव

जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में एक डी फार्मा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव एक किराए के कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह गौराबादशाहपुर में ही एक फॉर्मेसी कॉलेज में पढ़ती थी। वह मूल रूप से सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी गांव की निवासी थी। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर छात्रा ने फांसी क्यों लगाई? सीडीआर निकालकर उसके कॉल डिटेल की भी जानकारी एकत्र की जा रही है। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताते हैं कि सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी गांव निवासी 23 वर्षीय विनीता विश्वकर्मा गौराबादशाहपुर के एक फार्मेसी कॉलेज में पढ़ती थी। वह कॉलेज के पास ही एक किराए के कमरे में रहती थी। रात को सबकुछ ठीक ठाक था। सुबह जब उसका दरवाजा प्रतिदिन की तरह नहीं खुला तो और काफी देर हो गया तो मकान मालिक ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर देखा तो सब हैरान रह गए। छात्रा का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका था। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन आननफानन में मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। छात्रा ने फांसी क्यों लगाई यह परिजनों को भी नहीं पता। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच में जुट गई है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post