Jaunpur News : ​प्रेम पिचकारी रंग बड़ा पक्का लेकर आया होली में: सुधाकर

कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के करौरा ग्रामसभा में हरिओम भक्त मण्डल एवं अखिल भारतीय सनातन धर्म सेना ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया। उपस्थित विभिन्न कवियों ने श्रृंगार रस, वीर रस, हास्य रस तथा वीभत्स रस की विभिन्न कविताओं का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विवेकानन्द चौबे मिर्जापुर के वीर रस की कविताओं से हुआ। तत्पश्चात डा. प्रेमशंकर द्विवेदी 'भाष्कर' प्रतापगढ़, अमरनाथ सिंह मोही, डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी 'मणि', उदयराज मिश्र "उजड्ड", उदय प्रताप सिंह, राम प्रताप सिंह ने भी अपनी सुंदर कविताओं का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सुधाकर उपाध्याय ने जब अपनी कविता "प्रेम पिचकारी रंग बडा पक्का लेकर आया होली में" वाली कविता का प्रस्तुतीकरण किया जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाराम पांडेय "निराला" सम्पादक हिन्दी वैचारिगी 'शंखनाद' एवं संचालन शिवानंद चौबे ने किया। इस अवसर पर राजेश सिंह, योगेश सिंह, शीतला प्रसाद चतुर्वेदी, अरविंद सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم