Jaunpur News : ​तुलसी की एक-एक चौपाई है महामंत्र: कथा वाचिका स्वाती

नौपेड़वा, जौनपुर। श्रीराम कथा वाचिका श्री किशोरी स्वाती शुक्ला ने कहा कि गोस्वामी तुलसी दास द्वारा रचित श्री रामचरित मानस की एक-एक चौपाई महामंत्र है। यह रामचरित मानस परिवार को एक सूत्र में पिरोने की सीख देती है, इसीलिए भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है। स्वाती जी बक्शा विकास खण्ड के उटरु कला स्थित सती माई हियादगंज पोखरा के पास आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के चौथे दिन भक्तों के बीच कही। कथा श्रवण कराते हुए उन्होंने कहा कि कलयुग में धरा पर सिर्फ महापराक्रमी हनुमान का वास है। हनुमन्त लाल का पूजन करने वाले का शत्रु बाल बांका भी नहीं कर सकता। रामकथा सुनने मात्र से समस्त कष्टों का निवारण हो जाता है। प्रभु राम की सुंदरता का वर्णन करते हुए कहा कि राम की सुंदरता देख दुश्मन भी होश खो देता था। इस अवसर पर बाबा राजा सिंह, महावीर यादव, आनन्द यादव, अभिनय सिंह, सत्य प्रकाश शुक्ल, संतोष सिंह, शैलेश यादव, जितेन्द्र सिंह, अरुण सिंह, विनोद प्रजापति, धीरज सिंह, श्रवण गुप्ता, अमित सिंह सहित सैकड़ों भक्तजन मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم