जौनपुर। नेवढ़िया पुलिस ने धारा 65(2), 352, 351(2) बीएनएस व 5एम/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्य़क्ष अमित कुमार पाण्डेय के निर्देशन में गुरुवार को थाना क्षेत्र नेवढ़िया के ग्राम इटियावीर में घटित घृणित घटना में वांछित अभियुक्त चंद्रबली यादव निवासी ग्राम इटियावीर थाना नेवढ़िया की गिरफ्तारी के लिए थाना स्थानीय पर टीम बनायी गयी थी। शनिवार को थाना स्थानीय के एसआई महेशचन्द्र राव मय फोर्स द्वारा वांछित अभियुक्त चन्द्रबली को मुखबीर की सूचना पर परशुरामपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने अपने बयान में जुर्म स्वीकार किया।
Jaunpur News : नेवढ़िया पुलिस ने पाक्सो एक्ट को वांछित को किया गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق