सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के मोथहां गांव में बच्चों के विवाद को लेकर एक युवक ने मां-बेटी को पीट दिया। तहरीर मिलने पर जफराबाद थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मोथहां गांव निवासी सोनी देवी पत्नी सोहन निषाद का आरोप है कि बीते गुरुवार को बच्चों के झगड़े को लेकर गांव का ही एक युवक लालबाबू व उसकी मां रेखा देवी ने मिलकर उन्हें और उनकी बेटी विशाखा को मारने पीटने लगे। किसी तरह से घऱ में भाग कर अपनी जान बचायी। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया गया है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Jaunpur News : बच्चों के विवाद को लेकर मां-बेटी को पीटा, मामला दर्ज
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment