जफराबाद, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में एक किसान के सिंचाई के उपकरण बीते 5 मार्च को चोर चोरी कर ले गये। घटना के 17 दिन बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि जफराबाद थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी प्रदीप पाल ने अपने खेत में सिंचाई के उपकरण लगा रखे हैं जिससे कि वे अपने खेतों की सिचाई करते हैं। आरोप है कि बीते 5 मार्च की रात्रि गांव के ही शिवम निषाद पम्पिंग सेट के मकान का दरवाजा तोड़कर उसमें रखा स्टेब्लाइजर और पाइप चोरी कर ले गये। आरोप है कि सामान वापस मांगने पर गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाता है। थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि नामजद तहरीर के आधार पर शिवम निषाद के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Jaunpur News : सिंचाई के उपकरण चोरी, 17 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment