Jaunpur News : ​वरिष्ठ सर्जन डा. सैफ ने किया रोजा इफ्तार का आयोजन

जौनपुर। नगर के मोहल्ला उमरपुर स्थित जीएचके हॉस्पिटल में जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन व ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. सैफ़ हुसैन खान और डॉ. अम्बर खान वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ ने रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया जहां शहर की तमाम शख़्सियतों ने शिरकत किया। इसके पश्चात रोजेदारों ने अस्पताल में ही मौलाना जावेद की इमामत में नमाज़ ए मग़रिब अदा की। बाद नमाज़ देश में अमन व चैन भाईचारा के लिये दुआएं की गईं। इस दौरान डॉ. सैफ़ ने रमज़ान तथा रोज़े की अहमियत को बताते हुए कहा कि रमज़ान के महीने में रोज़ेदार को रोज़ा इफ्तार करवाना बहुत बड़े पुण्य का कार्य होता है। साथ ही बताया कि रोज़ेदार पूरे दिन भूखे—प्यासे रहते हैं, इसलिए एहतियात के तौर पर इफ़्तार के समय उन्हें बहुत ही ठंडे पानी और कोल्ड ड्रिंक्स के सेवन से बचना चाहिये। बहुत से लोग इफ़्तार करने के बाद तुरंत सिगरेट आदि का सेवन करने लगते हैं जिससे स्वास्थ्य पर बुरे प्रभाव का असर पड़ने का अंदेशा बना रहता हैं। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद चांद बागवान, डॉ. फ़ैज़ अहमद, डॉ. फ़हीम खान, डॉ. शफीक अहमद, डॉ. इम्तियाज़, डॉ. ए.ए. जाफ़री, डॉ. अरीबुज्ज़मा, डॉ. यूसुफ़ अंसारी, डॉ. नोमान खान, डॉ. सरफ़राज़ खान, अलमास अहमद सिद्दीक़ी सभासद, मोहम्मद शाहिद, आरिफ़ खान, डॉ. मोईन खान, डॉ. क़मर अब्बास, डॉ. हैदर अब्बास, इमरान बंटी, मज़हर आसिफ़, सद्दाम हुसैन, जमाल हाशमी, सलमान शेख़, डॉ. अब्बासी, काजी फ़ैज निसार अजीजुद्दीन, वरिष्ठ पत्रकार इशरत हुसैन, हसनैन कमर दीपू, मोहम्मद बिलाल जानी, इमरान अब्बास, आमिर अब्बास, मोहम्मद उस्मान, जयहिन्द यादव, रंजू जायसवाल, सरिता सिंह, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद सईद, आदर्श मौर्य, मोहम्मद अरमान, शबाना बानो, हीना बानो, मनीषा निषाद, माया गौतम, अंतिमा यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم