जौनपुर। आगामी 6 अप्रैल दिन रविवार को सायं 4 बजे से नगर में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम नवमी की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। इसी को लेकर सनातन सभा का आयोजन होगा जो 30 मार्च दिन रविवार की सायं 4 बजे से शहर कोतवाल बाबा श्री केरारवीर मन्दिर परिसर में होगा। इस आशय की जानकारी आयोजक विमल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। साथ ही उन्होंने समस्त सनातनी बन्धुओं से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।
Jaunpur News : सनातन सभा का आयोजन 30 को
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق