Jaunpur News : ​बाइक-ट्रैक्टर की भिड़ंत, एक की मौत, 2 घायल

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर कबूलपुर के पास ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए सभी को जिला अस्पताल भेजवाया जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। बताते हैं कि जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी कल्लू सोनकर पुत्र अन्नू, पतालू सोनकर पुत्र दारा, शुभम निषाद पुत्र परदेशी सभी की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष के बीच है। ये लोग एक ही बाइक से कबलूपुर बाजार गए थे। वापस लौटते समय जलालपुर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजवाया जहां पर कल्लू सोनकर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं शुभम निषाद की हालत गंभीर रूप से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जबकि पतालू का इलाज चल रहा है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم