Jaunpur : ​राम रथ यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

चंदवक, जौनपुर। प्रभु श्रीराम के अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर निर्माण के शिलान्यास के वर्षगांठ के अवसर पर भव्य राम रथ यात्रा निकाली गई। बैंडबाजों के साथ यात्रा मारिकपुर गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर अनेकपुर, खुज्झी, चंदवक, जमुनीबारी, बीरीबारी, कृष्णा नगर, पतरही, मढ़ी, हिसामपुर होते हुए मारिकपुर मंदिर परिसर में समाप्त हुई। यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। महिलाओं ने प्रभु श्रीराम की आरती उतारी। यात्रा में ध्वज पताका के काफी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। यात्रा में डॉ. नृपेंद्र सिंह, धीरज सिंह, अर्जुन सिंह, संजय गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष शेरू सोनकर सहित अन्य लोग थे।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم