एकमुश्त समाधान योजना में किया गया पंजीकरण
धीरज सोनीमुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय बाजार में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण केराकत इं. दिव्य रंजन कुमार के दिशा निर्देशन में बिजली विभाग के सतर्कता दल ने औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बिजली चोरी व 20 बिजली कनेक्शन के तारों को खंबे से विच्छेदित किया गया। 40 लोगों का एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण कराया गया।
अवसर पर क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर गुंजन यादव, सतर्कता दल के जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार, सतर्कता दल के थाना प्रभारी संतोष यादव, प्रभारी नरेंद्र सिंह, लाइनमैन मदन, लल्ला कुमार सहित दल के सभी लोग मौजूद रहे।
إرسال تعليق