Jaunpur : ​योग शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक शुद्धि का माध्यम : प्रो. ओपी सिंह

जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के बीएड विभाग के तत्वाधान में पंचदिवसीय-योग शिविर का शुभारंभ मंगलवार से शिक्षा भवन में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रशिक्षक योग गुरु जितेंद्र सिंह ने योग के सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक पक्षों पर विधिवत प्रकाश डालते हुए कहा कि योग वैश्विक परिदृश्य में हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि योग हमारे जीवन में अनुशासन और आंतरिक शक्ति के विकास का सशक्त माध्यम है जिससे शरीर, मन एवं आत्मा की शुद्धिकरण संभव हो पता है। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुधांशु सिन्हा ने कहा कि योग व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का एक सबसे प्रभावशाली माध्यम है। इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता प्रो. अजय कुमार दुबे ने कहा कि जीवन में अनुशासन उसी तरह से आवश्यक है जिस प्रकार से जीवित रहने के लिए सांस लेना आवश्यक है। योग व्यक्ति को जीवन में अनुशासित एवं स्वस्थ रहने के लिए अनिवार्य है। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षा विभाग से प्रो. रीता सिंह, प्रो. श्रद्धा सिंह, डॉ. गीता सिंह, डॉ. अरविंद सिंह एवं डॉ. वैभव सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किया। संचालन डॉ. प्रशांत कुमार पाण्डेय ने किया। प्रशिक्षण शिविर में बीएड एवं एमएड के समक्ष छात्राएं उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post