Jaunpur : ​समाज एवं राष्ट्र के उत्थान के लिये समर्पित है करणी सेना: राष्ट्रीय संयोजक

संगठन के विस्तार एवं महत्वपूर्ण पहलू पर हुई सभा
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। करणी सेना भारत के तत्वावधान और राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह के निर्देश पर स्थानीय क्षेत्र के धौरइल गांव में सभा हुई जहां संगठन के विस्तार और महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जहां तमाम जनपद के लोगों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक प्रमोद सिंह ने कहा कि आज क्षत्रिय समाज में सबसे उपेक्षित है। चाहे सरकार किसी की रही हो जबकि राष्ट्र के उत्थान में इस समाज का विषेश स्थान है। चाहे वह देश की आन के लिए बलि देने की हो अथवा किसी भी जाति-धर्म के विरुद्ध हो रहे अनाचार,अनीति की बात हो तो रक्षक के तौर पर खड़ा रहता है या फिर मुगलों से लोहा लेने की बात रही हो।
इसी क्रम में जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह ने कहा कि करनी सेना भारत समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए सदैव खड़ी है। कार्यक्रम का आयोजन धौरइल निवासी सनी सिंह के आवास पर हुआ। इस अवसर पर संयोजक मनोज सिंह, यादवेंद्र सिंह, सत्यम सिंह, वेद प्रकाश सिंह, मोहित सिंह, रविंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم