खेतासराय, जौनपुर। ग्राम पंचायत जैग़हां स्थित पंचायत भवन में सोमवार को सखी सुरक्षा सेनेटरी पैड उत्पादन केंद्र का शुभारंभ किया गया। यह केंद्र मान्या प्रेरणा और युवराज प्रेरणा ग्राम संगठन की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सामूहिक प्रयास से स्थापित हुआ है। कार्यक्रम का उद्घाटन संजय श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी ने किया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र ग्रामीण महिलाओं के लिए न केवल रोजगार का साधन बनेगा, बल्कि उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ करेगा। इस केंद्र से उत्पादित सस्ते और गुणवत्तापूर्ण सेनेटरी पैड पूरे शाहगंज ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद में उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे महिलाओं की स्वच्छता से जुड़ी जरूरतें आसानी से पूरी हो सकेंगी। उन्होंने परियोजना के आर्थिक पहलुओं पर जोर देते हुए कहा कि यह पहल महिलाओं के लिए स्थायी आय का स्रोत बनेगी।
ग्राम पंचायत के सचिव राकेश सिंह ने कहा कि यह केंद्र महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ समाज में उनकी सशक्त भूमिका को रेखांकित करेगा। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि यह केंद्र सस्ती कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले सेनेटरी पैड का उत्पादन करेगा, जिससे न केवल ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता का लाभ मिलेगा, बल्कि माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने में भी मदद मिलेगी। कार्यक्रम में बड़ौदा यूपी बैंक जैग़हां के शाखा प्रबंधक विवेक आदि मौजूद थे।
إرسال تعليق