जौनपुर। गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा न्यायालय ग्रामीण केराकत द्वारा निर्गत मुकदमा नं. 729, 20 एनसीआर सं. 106, 19 धारा 323, 504, 427 भादवि थाना गौराबादशाहपुर से संबंधित वारंटी अभियुक्त बेचू सोनकर ग्राम बंजारेपुर थाना गौराबादशाहपुर उम्र 50 वर्ष को मुखबिर खास के सूचना पर उसके घर से बुधवार को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार | Sanchar Setu
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق