​खस्ताहाल सड़क पर चलना हुआ दूभर | Sanchar Setu


गड्ढे में गिरकर लोग हो रहे हैं घायल
मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग केराकत पर स्थित रामपुर बाजार से संपर्क मार्ग  नैपूरा शहाबुद्दीनपुर बेलाव जिसकी लंबाई लगभग 7 किमी है जो बरसात के दिनों में टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गया है जिस पर चलना दूभर हो गया है। इसी संपर्क मार्ग से नैपुरा विझवार सारंग विझवार सागर, शहाबुद्दीनपुर, बेलांव आदि गांवों के लोग रोजाना अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मुफ्तीगंज बाजार से लगाय जिला मुख्यालय तहसील मुख्यालय तक आना जाना लगा रहता है। क्षेत्र के रविशंकर पांडेय, अनिल पांडेय, संतोष राय, छोटू नागर, अनंत पांडेय, अखिलेश यादव, रंगीले तिवारी आदि लोगों का कहना है कि रोजाना लोग सड़क पर बने सैकड़ों, गड्ढों में बाइक और साइकिल से गिरकर घायल हो रहे है। क्षेत्रीय लोग उक्त खस्ताहाल सड़क की मरम्मत के लिए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم