​मेगा कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश | Sanchar Setu


जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 प्लस सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा मेगा कैंप लगाकर कार्ड बनाये जाने के लिए निर्देशित किया गया हैं। वरिष्ठ जनों के कार्ड सभी पंचायत भवन, जिला पुरुष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर, सभी जन सेवा केंद्रों पर, समस्त आशा के माध्यम से, समस्त सूचिबद्ध निजी चिकित्सालयों पर बनाये जा सकते हैं। 70 प्लस वरिष्ठ जनों के आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड के जन्म तिथि के आधार पर बनाये जाने हैं। इसमें किसी भी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं हैं।
20 नवम्बर को दीवानी न्यायालय में कैंप लगाकर समस्त वरिष्ठजनों का कैंप लगवाकर कार्ड बनाया जायेगा। वरिष्ठ जन आयुष्मान कार्ड बनावाकर 5 लाख तक निःशुल्क इलाज किसी भी सूचिबद्ध निजी चिकित्सालयों में व किसी भी राजकीय चिकित्सालयों में करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद जौनपुर में कुल 34 निजी चिकित्सालय सूचीबद्ध हैं जहां पर लाभार्थियों का ईलाज व कार्ड बनवाया जा सकता हैं। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशानुसार 20 से 22 नवम्बर तक सेवानिवृत्त समस्त कर्मचारियों का विकास भवन के द्वितीय तल पर कैंप लगाकर आय़ुष्मान कार्ड बनाया जायेगा जिसमें समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उनके आश्रितों का कार्ड बनाया जाना हैं। समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारी पं. दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस कार्ड बनाने के लिए पेंशन से संबंधित दस्तावेज, आधार कार्ड, फोटो लेकर कैंप में आये व केंप का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का कष्ट करें। जनपद में अब तक कुल 11,69,562 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं और 83,831 लाभार्थियों के इलाज हो चुके हैं जिन पर लगभग 133 करोड़ खर्च हुये हैं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post