​शादी का झांसा देकर युवती को भगा ले जाने के आरोप में 3 पर केस | Sanchar Setu


खुटहन, जौनपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर युवती को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप के आधार पर पुलिस ने अपहर्ता के अलावा पड़ोस के 2 और सहयोगियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दिया है। गांव निवासी युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आजमगढ़ जिले के पवई थाना अंतर्गत चकिया गांव निवासी गंगाराम पाण्डेय उर्फ मोनू का गांव में रिश्तेदारी है। जहां वह अक्सर आता रहता है। गत 15 नवंबर को वह मेरी बेटी को शादी का झांसा देक्ष बहला फुसलाकर कर भगा ले गया। उसे भगाने में गांव के दिनेश सिंह और राजदेव मिश्रा ने भी सहयोग किया है। आरोप के आधार पर पुलिस ने उक्त तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم