​हेल्दी बेबी शो में 14 माह की राम्या को मिला पहला स्थान | Sanchar Setu


शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को आयोजित हेल्दी बेबी शो में दो वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ प्रतिभाग किया। प्रतिभागी बच्चों में प्रियंका मिश्रा की पुत्री राम्या प्रथम स्थान पर रहीं जो सबसे स्वस्थ बच्चा घोषित हुई। हिमा का पुत्र इब्राहिम (18 माह) को द्वितीय और डॉ. नीतू शुक्ला के पुत्र आरो (2) को तृतीय पुरस्कार मिला। अन्य बच्चों के माता और पिता भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बेहद खुश दिखे।
राम्या की मां प्रियका मिश्रा ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान यह जानने का प्रयास किया गया कि हम अपने बच्चे की देखभाल कैसे कर रहे हैं? बच्चा पैदा होने के एक घंटे के अंदर मां का दूध पिलाया कि नहीं? बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए उसे क्या-क्या खिलाना चाहिए? सीएचसी शाहगंज के अधीक्षक डॉ. रफीक फारुकी ने अभिभावकों का उत्साहवर्धन करते हुए निर्णय सुनाया। बच्चों की विशेष देखभाल के लिए आवश्यक परामर्श भी दिया। इसके साथ ही जन जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें अधीक्षक डॉ. रफीक फारुकी ने बताया कि हेल्दी बेबी शो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में दो वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को स्वास्थ्य के मानकों के प्रति जागरुक एवं प्रोत्साहित करना है। यह शिशु मृत्यु दर कम करने का एक प्रयास है। इस मौके पर डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. नीतू शुक्ला, न्यूट्रिशन इंटरनेशनल की मण्डल समन्यवक अपराजिता सिंह, डॉ. आरबी यादव, डॉ. जमालुद्दीन, डॉ.आरके वर्मा, डॉ.  राजेश यादव समेत स्टाफ नर्स, एएनएम आदि मौजूद रही।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم