वाराणसी। वरुणपुरम सिंचाई कालोनी सिगरा स्थित कार्यालय अधीक्षण अभियंता लिफ्ट सिंचाई मण्डल वाराणसी के कार्मिकों द्वारा सोलहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण किया।
विनोद कुमार श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी द्वारा
उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा तथा निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ का सामूहिक रूप से वाचन दोहराया। उन्होंने कहा कि "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।"
बताते चले कि मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाता है। रविवार के दिन मतदाता दिवस पड़ जाने के कारण कार्यालयों में अवकाश के कारण मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम एक दिन पूर्व संपन्न किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद कुमार श्रीवास्तव व कनीज फातिमा (प्रशासनिक अधिकारी), साधना श्रीवास्तव, रुचि श्रीवास्तव, मो0 आरिफ अंसारी व विनोद कुमार शुक्ल (प्रधान सहायक), रत्नेश प्रसाद (संगणक), दीनानाथ व कुलदीप कुमार मौर्या (वरिष्ठ सहायक), सुनील कुमार भारती व मूसा अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment