Jaunpur : ​अब ब्लाक स्तर तक अपना विस्तार करेगा वानर सेना: डा. विजय

जौनपुर। देवदूत वानर सेना शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. विजय रघुवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गरीब, बेसहारा, अनजान लोगों के लिये खून की व्यवस्था करना, अस्पताल में भर्ती कराना, गरीब लड़कियों के कन्यादान आदि मानवता की सेवा में वानर सेना लगा रहता है। ऐसे में हर गांव में एक—दूसरे की मदद करने की भावना पैदा हो रही है। साथ ही लोगों में भाईचारा भी कायम हो रहा है। शीघ्र ही जिले से लेकर ब्लाक स्तर तक देवदूत वानर सेना का विस्तार होगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post