Jaunpur : ​ट्रेन से गिरने पर बुजुर्ग की हुई मौत

राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप एक दुखद हादसे में ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की।
थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि खेतासराय रेलवे स्टेशन पर तैनात प्वाइंट मैन जाहिद हुसैन द्वारा सूचना दी गई कि मानी कला हाल्ट से आगे चौथे पोल के पास एक व्यक्ति ट्रेन से गिर गया है जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है। सूचना पर थाना स्थानीय की पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की।
जांच के दौरान मृतक की पहचान जियालाल गौतम पुत्र गोवर्धन निवासी ग्राम पकरौल थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को दूरभाष के माध्यम से घटना की सूचना दे दी गई है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी करते हुये पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया। साथ ही बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से गिरकर दुर्घटनावश मृत्यु का प्रतीत हो रहा है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु के कारणों की पुष्टि होगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post