Jaunpur : ​गांवों को बाल विवाह मुक्त बनाने का लिया गया संकल्प

विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र की चर्चित संस्था आस्था महिला एवं बाल विकास संस्था की मेरी मुस्कान टीम ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 6 ग्रामसभाओं की किशोरियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, अधिकार एवं बाल विवाह उन्मूलन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम किया। यह कार्यक्रम भारत सरकार की पहल के तहत आयोजित हुआ जिसका मुख्य उद्देश्य किशोरियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, शिक्षा को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना तथा समाज से बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने हेतु सामूहिक संकल्प लेना रहा।
इस दौरान विशेषज्ञों एवं वक्ताओं द्वारा किशोरियों को बताया गया कि शिक्षा और स्वास्थ्य उनके सशक्त भविष्य की नींव हैं। साथ ही लैंगिक समानता, बाल अधिकार, कानूनी प्रावधानों एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की गई। किशोरियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए प्रश्न पूछे और अपने विचार साझा किये।
अंत में सभी ग्रामसभाओं की किशोरियों, अभिभावकों एवं समुदाय के सदस्यों ने अपने गांवों को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया। यह जागरूकता कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। इस अवसर पर निदेशक संतोष पाण्डेय, सविता, शीला, वंदना, खुशी, सनत सहित तमाम लोगों की मौजूदगी रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post