Jaunpur : ​असहायों को मिला कम्बल, प्रधान प्रतिनिधि ने निभायी सामाजिक जिम्मेदारी

अमित जायसवाल @ चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पतरही (कोपा) गांव में सोमवार को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र जायसवाल ने गरीब व असहाय लोगों में सैकड़ों कंबल वितरण किया। इस सौके पर उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों और असहायों की मदद करना समाज का नैतिक दायित्व है। गरीब असहाय परिवारों के पास पर्याप्त संसाधन न होने के कारण वे लोग भीषण ठंड में ठिठुर कर जीवन यापन करने को मजबूर रहते है। ऐसे लोगों की मदद करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हूं। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र जायसवाल एवं समाजसेवी अमरनाथ जायसवाल के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post