Jaunpur : ​श्री सर्वेश्वरी समूह ने गरीबों एवं असहायों में बांटा कम्बल

जौनपुर। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह ने भी गरीबों और असहायों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। संस्था के वर्तमान पीठाधीश्वर गुरुपद बाबा संभव राम के निर्देश पर वन विहार रोड रामराय पट्टी स्थित स्थानीय शाखा कार्यालय पर रविवार को समूह के पदाधिकारियों ने गरीबों एवं असहायों को एक सौ बीस कम्बल वितरित किया।
श्री सर्वेश्वरी समूह के संस्थापक अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम असहायों की सहायता तथा जरुरतमंदों की मदद को ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा मानते थे। इनकी मदद के लिए उन्होंने मानव सेवा से सम्बंधित 19 सूत्रीय कार्यक्रमों की निर्धारण किया था। अघोरेश्वर महाप्रभु के जयकारे से कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। भीषण ठंड से बचाव के लिए कम्बल पाकर जरुरतमंद काफी खुश नजर आये।
इस अवसर पर शाखा उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, मंत्री डॉ अरविन्द सिंह, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह, व्यवस्थापक रमेश सिंह, अजय सिंह, गिरीश चंद्र सिंह, तेज प्रताप सिंह, बृजभूषण सिंह, शिवपूजन सिंह, राजेश प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, सीबी सिंह, डा विनोद सिंह, विकास सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post