Jaunpur : जरूरतमन्दों में बांटा कम्बल, खिले चेहरे

राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जमदहां ग्राम में सोमवार को जरूरतमंदों में कुल बारह सौ कंबल वितरित किया जिससे कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख पति अजय सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी रहे। अतिथिद्वय ने कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे नेक कार्य में लोगों को बढ़—चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आए और समाज के लोगों में जागरूकता पैदा हो। जरूरतमंदों की सेवा ही वास्तव में समाज के लिए एक मिसाल साबित हो। इससे लोग सीख लेते रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद इसराइल, ग्राम पंचायत अधिकारी संजय यादव, डा. शकील, लुकमान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post