Jaunpur : ​यूपी दिवस पर जौनपुर के डीएम किये जायेंगे सम्मानित

जौनपुर। संयुक्त आयुक्त उद्योग/राज्य नोडल अधिकारी सीएम युवा मिशन कार्यालय सर्वेश्वर शुक्ला ने बताया कि 24 जनवरी को उ0प्र0 दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 25-26 में प्रदेश के 5 जनपदों के जिलाधिकारियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाना प्रस्तावित है। जौनपुर उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त है जिसके क्रम में 24 जनवरी को राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल लखनऊ में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र को सम्मानित किया जायेगा। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि इस सम्मान के लिए चयन किया जाना जिलाधिकारी का नहीं, अपितु युवाओं के उम्मीदो का चयन है जिसके आधार पर मुख्यंमत्री जी की प्रेरणा से नये उद्यम लगाकर जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। जनपद में इस वित्तीय वर्ष कुल लक्ष्य 2500 आवंटित किया गया था जिसके क्रम में अब तक 3315 युवाओं को ऋण वितरित किय गये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, लीड बैंक मैनेजर अभय श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग सन्दीप कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग जय प्रकाश सहित सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के समन्वित प्रयास, निरंतर और कठिन मेहनत के फलस्वरूप जौनपुर को यह गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त हुआ है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post