राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालन न्यायालय भेज दिया। युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने केआरोप मे पहले से मुकदमा दर्ज था। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि युवक पर थाने में पंजीकृत धारा 69, 115(2), 324(4) बीएनएस में शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने वाले नामित वांछित अभियुक्त अभिनाश राजभर पुत्र परवीद राजभर निवासी पोरई खुर्द थाना खेतासराय को अमरेथुआ मोड से गिरफ्तार कर लिया गया जो उक्त मुकदमे मे वांछित चल रहा था। विधिक कारवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह, उ0नि0 शैलेन्द्र राय, का0 विनोद प्रजापति, का0 सोनू गौड आदि शामिल रहे।
Jaunpur : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment