Jaunpur : ​सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पीड़िता ने न्याय के लिये लगायी गुहार

जौनपुर। जमीन कब्जा को लेकर पीड़िता पारो दुबे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र देकर न्याय के लिए गुहार लगाई। साथ ही कहा कि आबादी की जमीन पर पड़ोस के ही दबंग अखिलेश दुबे सह परिवार के साथ मिलकर जबरजस्ती कब्जा करने लगे तो मैंने मना करने लगी तो हाथपाई करने लगे जिसका मेरे पास हाथपाई करने का वीडियो है जिसकी शिकायत लेकर कोतवाली गई तो वहां के कोतवाल ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए बोले कि यहां से तुम चली जाओ जिसकी शिकायत को लेकर आज जौनपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस आयी। पीड़िता ने कहा कि आबादी की जमीन पर पुलिस की मिलीभगत से कब्जा कराया जा रहा है। गौरतलब हो कि किसी महिला के साथ किसी पुरुष द्वारा मारपीट, हाथापाई करना एक गंभीर अपराध है जिसमें शारीरिक, यौन, भावनात्मक और आर्थिक शोषण शामिल है। जैसा सामाजिक दबाव के कारण महिलाएं अक्सर चुप रहती है। एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला सुरक्षा की बात करते हैं तो वहीं तरफ केराकत कोतवाली द्वारा उनके इस मंसूबे पर बखूबी पानी फेरने का कार्य किया जा रहा है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post