Jaunpur : ​होम स्टे नीति के संदर्भ में हुई बैठक में डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में होम स्टे नीति 2025 के संदर्भ में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई जहां पर्यटन विभाग द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, पेट्रोल पंप संचालकों आदि को उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट (बी एंड बी) एवं होम स्टे नीति 2025 के संदर्भ में जानकारी दी गई और बताया गया कि होम स्टे नीति अंतर्गत शहरी क्षेत्र में आवासीय इकाइयों में देशी/विदेशी पर्यटकों को किफायती दरों पर आवास एवं नाश्ता, भोजन आदि उपलब्ध कराए जाने हेतु संपत्ति धारक द्वारा उसके आवासीय भवन के अधिकतम दो तिहाई कक्षों को किराए पर दिए जाने का प्रावधान होगा जिसकी संख्या कम से कम एक तथा अधिकतम 6 होगी। यह योजना उत्तर प्रदेश के संपूर्ण ग्रामीण परिक्षेत्र पर भी लागू होगी। आवेदकों द्वारा इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने पंजीयन के आवेदन हेतु नियम व शर्तों के बारे में भी जानकारी देते हुये पंजीयन प्रक्रिया के बारे में सभी को अवगत कराते हुए जागरूक किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व परमानंद झा सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post