Jaunpur : ​मो. आजम की माता के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया शोक

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट/प्रवक्ता मोहम्मद आजम खान की माता सलमा ख़ान (75 वर्ष) के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने शोक जताया। बता दें कि श्री खान की माता का निधन लखनऊ में स्थित हॉस्पिटल में हुआ। उनके निधन की जानकारी होते ही उनके गृह जौनपुर में स्थित उनके गांव गभिरन में शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। कुछ लोग लखनऊ पहुंचे तो कुछ लोगों ने फोन के माध्यम से शोक संवेदना प्रकट किया। इस दौरान उनकी मिट्टी में राजनीतिक दलों के लोग, पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, शुभचिंतक, पत्रकार सहित कई अन्य साथी मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post