Jaunpur : ​सहायक अध्यापक परीक्षा को लेकर मातहतों संग डीएम ने की बैठक

जौनपुर। सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) (प्रा०) परीक्षा-2025 के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में परीक्षा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में अवगत कराया गया कि परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी (शनिवार) को दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक निर्धारित है।जनपद में परीक्षा के लिए प्रथम पाली में 21 एवं द्वितीय पाली में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। केंद्र व्यवस्थापकों, सह-केंद्र व्यवस्थापकों सहित आवश्यक प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। परीक्षा में प्रथम पाली में 9600 तथा द्वितीय पाली में 4992 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा कक्ष निरीक्षकों (आंतरिक एवं बाह्य) की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है। लगभग 800 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। बाह्य कक्ष निरीक्षकों की तैनाती एवं प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। सभी कक्ष निरीक्षकों का जनपद स्तरीय प्रशिक्षण 13 जनवरी 2026 को दोपहर 12ः00 बजे टीडी डिग्री तथा इंटर कॉलेज में संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी नियम संगत तरीके से कार्य नहीं करेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी फ्रिस्किंग की जो पद्धति है, उसका पालन किया जाएगा, परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से संपादित कराने के लिए सभी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार करेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व परमानंद झा, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, समन्वयी पर्यवेक्षक बीआर पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, सह जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, ट्रेज़री ऑफिसर उमाशंकर सहित आयोग के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post