जौनपुर। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल और कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ जहां अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानन्द झा ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा तथा निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई। साथ ही सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ का सामूहिक रूप से वाचन दोहराया।
उन्होंने कहा कि "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।"इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी लाल बहादुर, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक विवेक सिंह, शिव कुमार, महमूद अली, ई मैनेजर प्रतीक उपाध्याय, रितेश जायसवाल सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतंत्र को सशक्त बनाने, मतदाता जागरूकता बढ़ाने तथा प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करना है।
Post a Comment