Jaunpur : ​ट्रेन के चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

विकास यादव @ बक्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना रविवार रात करीब दस बजे उमरपुर गांव शिवगुलामगंज रेलवे लाइन फाटक के पास हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान चकमुरली/उतरीजपुर गांव निवासी 28 वर्षीय शिवकुमार उर्फ पिंटू यादव पुत्र रामफेर यादव के रूप में हुई है। उनका शव रात लगभग दस बजे रेलवे ट्रैक पर मिला। परिजनों ने बताया कि उनकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही हो गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन शिवगुलामगंज रेलवे लाइन फाटक घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने घर ले आए। बाद में रेलवे फाटक के गेटमैन ने घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बक्शा थानाध्यक्ष को घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने भारी पुलिस बल भेजकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जौनपुर भेज दिया।
परिजनों के अनुसार शिवकुमार उर्फ पिंटू यादव की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। रविवार शाम को वह बाजार जाने के लिए घर से निकले थे। मृतक के चाचा राम अवतार यादव ने बताया कि उन्हें रात लगभग दस बजे घटना की जानकारी मिली। बक्शा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post