Jaunpur : ​सीएससी संचालकों पर हुई बड़ी कार्यवाही

जौनपुर। जनपद में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालकों के खिलाफ जिला प्रशासन और आईटी मंत्रालय के निर्देश पर सख्त रुख अपनाया गया है। सीएससी के जिला प्रबंधक अनुराग सिंह ने बताया कि जिले में मानक के अनुरूप कार्य न करने वाले 100 जन सेवा केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
जिला प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई उन केंद्रों पर की गई है जहाँ भारत सरकार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रॉपर ब्रांडिंग (CSC का बोर्ड) और रेट चार्ट (सेवाओं की मूल्य सूची) प्रदर्शित नहीं थी। जिले में केवल वही सेंटर संचालित हो सकेंगे जो पारदर्शिता के साथ काम करेंगे। जिन केंद्रों पर प्रॉपर ब्रांडिंग नहीं है और रेट लिस्ट नहीं लगी है, उन्हें चिन्हित कर बंद किया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सरकारी सेवाओं के नाम पर होने वाली अतिरिक्त वसूली से बचाना और केंद्रों की पहचान को स्पष्ट करना है। विभाग ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी संचालक ने अनिवार्य ब्रांडिंग और रेट लिस्ट में कोताही बरती तो उनका सेंटर बिना किसी पूर्व सूचना के निरस्त कर दिया जाएगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post