Jaunpur : ​किसानों को निःशुल्क उर्द/मूंग मिनी किट प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

जौनपुर। उप कृषि निदेशक डा० वी०बी० द्विवेदी ने जनपद के किसानों से कहा कि कृषि विभाग द्वारा जनपद में संचालित राज्य सहायतित निःशुल्क दलहन बीज मिनी किट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम जायद-2026 के अन्तर्गत उर्द के 80 एवं मूँग 80 बीज मिनी किट निःशुल्क दिये जाने का लक्ष्य जनपद को प्राप्त हुआ है। उक्त के क्रम में शासन के निर्देशानुसार उर्द एवं मूंग बीज मिनी किट की बुकिंग हेतु कृषकों के लिए विभागीय पोर्टल 15 जनवरी तक खुला रहेगा। निःशुल्क बीज मिनी किट प्राप्त करने हेतु इच्छुक कृषक उक्त पोर्टल के माध्यम से टोकन की ब्लावार बुकिंग कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post